1.

समाजवादी पद्धति की कमियाँ बताइए ।

Answer»

समान वितरण और सामाजिक कल्याण के उद्देश्य से अस्तित्व में आयी साम्यवादी पद्धति की निम्नलिखित कमियाँ है :

  • उत्पादन के साधनों की मालिकी राज्य की होने से उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन नहीं मिलता है ।
  • स्पर्धा के अभाव के कारण अर्थतंत्र में संशोधन को वेग नहीं मिलता ।
  • इस पद्धति में व्यक्तिगत स्वतंत्रता नहीं रहती ।
  • राज्य के संपूर्ण हस्तक्षेप के कारण लालफीताशाही का भय बना रहता है ।


Discussion

No Comment Found