Saved Bookmarks
| 1. |
सीमेन्ट और कंक्रीट में मेरा गाँव कहां खो गया बुलडोजर की खड़खड़ाहट में चिर निद्टा सो गया, मन की क्यारियों में, यादों में बो गया, आँखों से हो ओझल, दे गया एक हरा घाव बहुत याद आता है ……….. किसकी खड़खड़ाहट में गाँव सो गया |
| Answer» बुलडोजर की खड़खड़ाहट में गाँव सोया है | |