1.

sakh ke aupcharik strot se aap kya samajhte

Answer» साख की औपचारिक स्रोत से से तात्पर्य उन संस्थानों से है, जो बेहद कम दर पर ऋण उपलब्ध कराते है। ये संस्थान बैंक, सहकारी समितियां तथा अन्य आधिकारिक वित्तीय संस्थान आदि होते हैं।यह औपचारिक स्रोत एक निश्चित और बेहद कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराते हैं। औपचारिक स्रोत सरकार द्वारा नियंत्रित होते हैं और इनकी ब्याज दर भी सरकार किसी सरकारी संस्थान द्वारा नियंत्रित की जाती है। जैसे बैंकों का नियंत्रण भारतीय रिजर्व बैंक करता है और वही ब्याज की दरें तय करता है। इस तरह के ऋण के लेने में कोई सुरक्षा गारंटी दी जाती है और ऋणकर्ता द्वारा भुगतान करने में असफल होने पर गारंटी के रूप में दी गई संपत्ति आदि बैंक द्वारा ले ली जाती है, जिसकी नीलामी करके बैंक अपने ऋण की वसूली करता है।


Discussion

No Comment Found