1.

सांख्यिकी की सीमाएँ बताइए।

Answer»

सांख्यिकी की प्रमुख सीमाएँ निम्नलिखित हैं

⦁    सांख्यिकी समूहों का अध्ययन करती है, व्यक्तिगत इकाइयों का नहीं।
⦁    सांख्यिकी केवल संख्यात्मक तथ्यों का ही अध्ययन करती है, गुणात्मक तथ्यों को नहीं।
⦁    सांख्यिकी के परिणाम असत्य सिद्ध हो सकते हैं, यदि उनका अध्ययन बिना संदर्भ के किया जाए।
⦁    सांख्यिकीय समंकों में एकरूपता व सजातीयता होनी आवश्यक है, विजातीय समंकों से सार्थक निष्कर्ष नहीं निकाले जा सकते।
⦁    सांख्यिकी के नियम दीर्घकाल में तथा औसत रूप से ही सत्य होते हैं।
⦁    सांख्यिकी की रीति किसी समस्या के अध्ययन की विभिन्न रीतियों में से एक रीति है, एकमात्र रीति नहीं।
⦁    सांख्यिकी विश्लेषण को साधन मात्र है, समस्या का समाधान नहीं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions