1.

रमेश हर वर्ष छुट्टियों में अपनी दादी के गाँव जाता है। एक बार वह अपनी दादी के साथ एक धार्मिक स्थान पर गया जहाँ भजन चल रहा था वहीं पास में एक काले रंग का बॉक्स रखा हुआ था। उसने अपनी दादी से उस बॉक्स के विषय में पूछा तो उन्होंने इसे एम्प्लीफायर (प्रवर्धक) बताया तथा उसके कार्य से भी रमेश को परिचित कराया। एम्प्लीफायर में मूलतः किस इलेक्ट्रॉनिक युक्ति का उपयोग करते हैं?

Answer» ट्रांजिस्टर का उपयोग करते हैं।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions