1.

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –(क) ज्वालामुखी के छिद्र को ____ कहते हैं।(ख) अधिकतर भूकम्प ____ महासागर के दोनों तट पर आते हैं।(ग) स्थलमण्डलीय प्लेटें ____ पर तैर रही हैं।(घ) मैग्मा जब धरातल पर फैलता है तो उसे ___ कहते हैं।

Answer»

(क) ज्वालामुखी के छिद्र को विवरे कहते हैं।
(ख) अधिकतर भूकम्प प्रशान्त महासागर के दोनों तट पर आते हैं।
(ग) स्थलमण्डलीय प्लेटें दुर्बलतामण्डल पर तैर रही हैं।
(घ) मैग्मा जब धरातल पर फैलता है तो उसे लावा कहते हैं।



Discussion

No Comment Found