Saved Bookmarks
| 1. |
राजनैतिक दल (पक्ष) के प्रकार : |
|
Answer» राष्ट्रीय दल : जो राजनैतिक पार्टियाँ देशव्यापी है, उन्हें राष्ट्रीय पक्ष कहते हैं । राष्ट्रीय दल के लिए चुनाव आयोग ने निश्चित मानदण्ड नियत कियें है । तदानुसार जिस राजनैतिक पार्टी ने कमसे कम चार राज्यों में पूर्व चुनाव में मान्य किये गये कल मतों में से 4 प्रतिशत मत प्राप्त कियें हो, उसे राष्ट्रीय पक्ष के रूप में मान्यता मिलती है । भारतीय जनता पार्टी, काँग्रेस (ई) राष्ट्रीय पक्ष है। प्रादेशिक दल : जिन राजनैतिक पार्टियों का प्रभाव अमुक राज्य या प्रदेश तक सीमित है उसे प्रादेशिक दलों के रूप में मान्यता मिलती है जैसे पंजाब में अकाली दल, महाराष्ट्र में शिवसेना, असम में आसाम गणपरिषद आदि । |
|