1.

Q39 : सेकेंड के सौवें हिस्से से पदक कौन चूक जाता है? Marks: 1 समय बहुत मूल्यवान होता है। यह बात बीत जाए तो लाखों करोड़ों रुपये खर्च करके भी इसे वापस नहीं लाया जा सकता। इस संसार में जिसने भी समय की कद्र की है, उसने सुख के साथ जीवन गुजरा है और जिसने समय की बर्बादी की, वह खुद ही बर्बाद हो गया है। समय का मूल्य उस खिलाड़ी से पूछिए, जो सेकंड के सौवे हिस्से से पदक चूक गया हो। स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी एक मिनट के विलंब से छूट जाती है। आजकल तो कई विधालयों मे देरी से आने पर विद्यालय में प्रवेश भी नहीं करने दिया जाता। छात्रों को तो समय का मूल्य और भी अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए, क्योंकि इस जीवन की कद्र करके वे अपने जीवन के लक्ष्य को पा सकते है। 1.0 खिलाड़ी जिसने मामूली अंतर से पदक गवां दिया हो 2. O वह यात्री जिसकी ट्रेन छूट गई 3.0 उपयुक्त दोनों लोग इनमें कोई नहीं​

Answer»

निम्नलिखित वाक्यों की आवाज को पहचानें और फिर उसे बदल दें। (2 अंक)हेनरी ने ग्यारहवें घंटे में योजना रद्द कर दी।हस्ताक्षर करने से पहले पार्टी द्वारा कागजात पढ़े गए।आवाज को पहचानें EXPLANATION:तेरे सब फ्रेंड्स को सेंड कर देखते हैं वो तेरी फोटो स्टेटस में लग कर तुझे क्या नाम देते हैं?१ प्रेरक2 बहुत प्यारा3पूर्ण रवैया4 सबसे अच्छे दोस्त हमेशा के लिए5 मैं तुमसे नफरत करता हूँ☹️6 मैं तुमसे प्यार करता हूँ



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions