1.

परमाणु द्रव्यमानांक किसे कहते हैं? कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 और परमाणु द्रव्यमानांक 12 हैं ये कैसे स्पष्ट करोगे?

Answer»

परमाणु द्रव्यमान का सीधा मतलब होता है किसी एक परमाणु का द्रव्यमान । हम जानते हैं कि किसी तत्व का परमाणु अतिसूक्ष्मतम कण होता है और इसे किसी तराजू पर तौलना अथवा मापना संभव नहीं है। इसलिए किसी परमाणु का द्रव्यमान किसी दूसरे परमाणु के द्रव्यमान के सापेक्ष ज्ञात किया जाता है।

रसायन विज्ञान के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन (IUPAC) ने एक अन्तर्राष्ट्रीय आम सहमति के आधार पर कार्बन परमाणु के द्रव्यमान के बारहवें भाग को इकाई चुना। कहने का तात्पर्य यह है कि कार्बन-12 के एक परमाणु में 6 प्रोटॉन एवं 6 न्यूट्रॉन होते हैं जिससे इसकी द्रव्यमान संख्या 12 होती है | इसलिए इसे ठीक 12 परमाणु द्रव्यमान मात्रक (atomic mass unit-amu) द्रव्यमान दिया गया है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions