1.

प्रमाण पत्र के लिए एक पत्र लिखिए।

Answer»

दिनांक 07-05-2018

प्रेषक,

सचिन,
नौवीं कक्षा, ‘बी’ सेक्शन,
सरकारी हाईस्कूल,
राजाजीनगर, बेन्गलूरु-560 010.

सेवा में,

प्राचार्या,
सरकारी हाईस्कूल,
राजाजीनगर, बेन्गलूरु-560 010.

विषय : प्रमाण पत्र हेतु

महोदया,
आपसे निवेदन है कि मेरे पिताजी का तबादला मैसूर में हो गया है। उनके साथ मुझे भी जाना होगा।
अतः अनुरोध करता हूँ कि मुझे नौवीं कक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र तथा चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा करें।
धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी छात्र
सचिन



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions