|
Answer» प्रेरणायुक्त व्यवहार के मुख्य लक्षण निम्नलिखित हैं 1. अधिक शक्ति का संचालन : प्रबल प्रेरणा की दशा में व्यक्ति के शरीर में शक्ति को अधिक संचालन हो जाता है। ऐसे में व्यक्ति के समस्त कार्य भी कर सकता है जो सामान्य दशा में उनके लिए कठिन होते हैं। 2. परिवर्तनशीलता : प्रबल प्रेरणा की दशा में व्यक्ति अभीष्ट लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए किये जाने वाले प्रयासों में बार-बार परिवर्तन भी करता है। 3. निरन्तरता : प्रबल प्रेरणा की दशा में जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती तब तक व्यक्ति निरन्तर प्रयास करता रहता है। 4. लक्ष्य प्राप्त करने की व्याकुलता : प्रबल प्रेरणा की दशा में व्यक्ति को लक्ष्य को प्राप्त करने की व्याकुलता रहती है। 5. लक्ष्य-प्राप्ति : जब लक्ष्य-प्राप्ति हो जाती है तब व्यक्ति की व्याकुलता समाप्त हो जाती है।
|