1.

प्रेमचंद के चेहरे पर अधूरी मुसकान क्यों थी ?

Answer»

फोटो खिंचवाते समय फोटोग्राफर ने ‘रेडी प्लीज़’ कहा होगा तब दर्द के गहरे तल में कहीं पड़ी मुसकान को धीरे-धीरे खींचकर ऊपर निकाल रहे होंगे कि फोटोग्राफर ने बीच में ही क्लिक कर लिया होगा । उनकी मुसकान पूरी तरह से आ नहीं पाई थी इसलिए लेखक ने प्रेमचंद की मुसकान को अधूरी कहा है ।



Discussion

No Comment Found