Saved Bookmarks
| 1. |
प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य को सदाचार के लिए प्रमाण पत्र |
|
Answer» ं सन्मान्य प्रधानाचार्य जी, विद्यारण्य हाईस्कूल, खड़े-बजार, बेलगाँव। मान्यवर महोदय, विषय : सदाचार प्रमाण पत्र हेतु सविनय निवेदन है कि मैंने एस.एस.एल.सी. (मार्च 2019) की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। इसके अतिरिक्त गत वर्ष मैंने खेलकूद में भी सक्रिय रूप से भाग लिया था। अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मेरा चरित्र-प्रमाण-पत्र मेरे उक्त पते पर भेजने का कष्ट करें। क्योंकि इन दिनों मैं निजी कार्य से बेंगलूरु आया हुआ हूँ। मैं इसके लिए आपका सदा आभारी रहूँगा। आपका शिष्य, मुरलीधर कुलकर्णी |
|