1.

प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता की मुख्य दशाओं का उल्लेख कीजिए।

Answer»

वैसे तो किसी दुर्घटना के घटित होने अथवा व्यक्ति के रोगग्रस्त हो जाने पर तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता होती है। यहाँ कुछ ऐसी सामान्य दशाओं का उल्लेख किया जा रहा है, जिनमें प्राथमिक चिकित्सा की अनिवार्य रूप से आवश्यकता होती है

  1. चोट लगने से अथवा गिर जाने से हड्डी टूट गई हो।
  2. विद्युल का झटका लग गया हो।
  3. किसी भी नशे का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया गया हो।
  4. किसी विषैले जानवर अथवा कीड़े ने काट लिया हो।
  5. कोई व्यक्ति पानी में डूब जाए तथा उसके पेट में पानी भर जाने पर उसे बाहर निकाल कर तुरन्त उपचार देना।
  6. आग से जल जाने या झुलस जाने पर।
  7. कोई व्यक्ति जान-बूझकर अथवा अनजाने में किसी विष को अथवा जलाने वाली वस्तु को खा या पी ले।
  8. व्यक्ति के किसी भी अंग से रक्त बह निकले।
  9. व्यक्ति को श्वास लेने में कठिनाई हो रही हो।

उपर्युक्त आकस्मिक दुर्घटनाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की दुर्घटना के होते ही प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता पड़ सकती है।



Discussion

No Comment Found