1.

प्रादेशिक विषमता उत्पन्न होने के कारणों को समझाइए।

Answer»

प्रादेशिक विषमता उत्पन्न होने के निम्नलिखित कारण हैं-

⦁    देश के अधिकांश पिछड़े क्षेत्रों पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया।
⦁    द्वितीय पंचवर्षीय योजना में देश के गिने-चुने भागों में बड़े-बड़े कारखाने स्थापित किए गए। इन उद्योगों की स्थापना से अन्तः प्रादेशिक विषमताएँ बढ़ गईं।
⦁    60 के दशक में आयी हरित क्रान्ति ने भी आर्थिक विषमता को बढ़ावा दिया।
⦁    उदारीकरण, निजीकरण तथा वैश्वीकरण के कारण भी विकास केवल सुविधाजनक क्षेत्रों में ही तेजी से हो रहा है, सभी क्षेत्रों में नहीं। इससे प्रादेशिक विषमता बढ़ रही है।
⦁    पक्षपातपूर्ण निवेश भी आर्थिक विषमता को बढ़ा रहा है।



Discussion

No Comment Found