1.

Poem on biology teacher in hindi​

Answer»

ANSWER:

EXPLANATION:

आओ हम सब पढ़ें फिलहाल

इंसान के दिल का असली हाल

बाहिने तरफ ये रखा है

बहत्तर बार हर मिनट धड़कता है

चार है इसके भाग सफल

ऊपर-नीचे दो एट्रिआ दो वेंट्रिकल

एट्रिआ शरीर के सभी भागों का रक्त पाते

वेंट्रिकल रक्त को सभी अंगों तक पहुँचाते

एट्रिआ -वेंट्रिकल के बीच एट्रियोवेंट्रिकुलर वाल्व की डोर

ट्राइकस्पिड दाहिने ओर बाइकस्पिड वाल्व बाहिने ओर

अगर जाचें ह्रदय की तीन परत अहम

वो हैं एपी, मायो और एंडो कार्डियम

पूरे ह्रदय को थैली में समेटे

पेरीकार्डियम है अच्छे से लपेटे

बिजली की तरंग से हमारा दिल है धड़कता

इस ऐ नोड, पेसमेकर का जनरेटर जब चलता

यदि रखना है दिल को सदा खुशहाल

कुछ बातों का रखना होगा खास ख्याल

पौष्टिक आहार लें, व्यायाम करें ज़रूर

अनुशासन संग संयम रहे भरपूर



Discussion

No Comment Found