1.

पंचम क्रियाकलापों की विशेषताएँ बताइए।

Answer»

पंचम क्रियाकलापों की विशेषताएँ

⦁    पंचम गतिविधियाँ सर्वोच्च निर्णय निर्माता होती हैं।
⦁    ये गतिविधियाँ मुख्य रूप से आउटसोर्सिंग से सम्बन्धित होती हैं जिसका परिणाम विश्व के भिन्न भागों में भारी संख्या में कॉल सेण्टरों के खुलने से निकला है।
⦁    पंचम गतिविधियों में अनुसन्धान व विकास, ई-लर्निंग, व्यापार अन्वेषण, बौद्धिक सम्पत्ति अन्वेषण, कानूनी व्यवसाय तथा बैंकिंग क्षेत्र शामिल हैं।



Discussion

No Comment Found