1.

Please give correct answer will Mark you brainlist सुषमा तभी नाचेगी जब उसे पूरे पैसे मिलेंगे इस वाक्य में रेखांकित शब्द की रचना हुई हैa)तब + भी b) तब + ही c) तभ + ही d) तब + ई ​

Answer»

तर है... ➲  B) तब + ही ✎... ‘सुषमा तभी नाचेगी जब उसे पूरे पैसे मिलेंगे’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द की रचना ‘तभी’ की रचना ‘तब + ही’ से हुई है।यहां पर ‘ही’ एक निपात के रूप में प्रयुक्त हुआ है, जो ‘तब’ शब्द को एक मजबूत अर्थ प्रदान कर रहा है। निपात शब्द वहां पर प्रयुक्त किए जाते हैं जहां पर किसी वाक्य के अर्थ पर जोर दिया जाए। ‘सुषमा तब ही नाचेगी’ में ‘नाचने’ शब्द को पर जोर देने के लिए ‘तब’ के साथ ‘ही’ शब्द का प्रयोग किया गया है, जिसका संक्षिप्तीकरण ‘तभी’ के रूप में हुआ है।  ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions