1.

पिता को एक पत्र लिखिए।

Answer»

दिनांक 12-11-2018

पूज्या पिताजी,

सादर प्रणाम।

मैं यहाँ आपके आशीर्वाद से कुशल हूँ। आपका पत्र मिला, पढकर अत्यन्त खुशी हुई। मेरी पढाई ठीक चल रही है। आपकी आज्ञानुसार मन लगाकर दिन-रात पढाई में व्यस्त रहता हूँ। खेल-कूद या गपशप में ज्यादा समय पूँवा नहीं रहा हूँ।

हमारे स्कूल की ओर से अगले महीने 10 से 13 तारीख तक शैक्षिक-यात्रा का आयोजन हुआ है। उसमें मेरे सारे मित्र जा रहे हैं। उनके साथ मैं भी जाना चाहता हूँ। इसलिए मनीआर्डर द्वारा मुझे तुरन्त पाँच सौ रुपये भेजने की कृपा करें।

माताजी को मेरा प्रणाम, छोटी बहन प्रिया को ढेर सारा प्यार।

धन्यवाद के साथ

आपका आज्ञाकारी बेटा
हर्ष

सेवा में,
श्री प्रभाकर बी. एम.
घर नं. 521, भरत निवास
कर्नाटक स्कूल के समीप
राजेश्वरी नगर, बीदर जिला



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions