Home
About Us
Contact Us
Bookmark
Saved Bookmarks
Current Affairs
General Knowledge
Chemical Engineering
UPSEE
BSNL
ISRO
BITSAT
Amazon
ORACLE
Verbal Ability
→
General Awareness
→
IIT JEE in General Awareness
→
फैराडे के नियम किस राशि के सरंक्षण पर आधारित है ?A...
1.
फैराडे के नियम किस राशि के सरंक्षण पर आधारित है ?A. आवेशB. ऊर्जाC. चुम्बकीय क्षेत्रD. विकल्प (b) व (c)
Answer» Correct Answer - B
Show Answer
Discussion
No Comment Found
Post Comment
Related InterviewSolutions
10 ओम प्रतिरोध वाली एक कुण्डली के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल `0.04" मीटर"^(2)` है तथा इसमें 1000 फेरे है । इस कुण्डली को `5.0xx10^(-5)` वेबर प्रति `"मीटर"^(2)` के चुम्बकीय क्षेत्र में क्षेत्र के लम्बवत लटकाया गया है । कुण्डली को 0.2 सेकण्ड में `90^(@)` कोण घुमाया जाता है ज्ञात कीजिये - (i) कुण्डली से सम्बन्ध अधिकतम फ्लक्स (ii) औसत प्रेरित विo वाo बल (iii) औसत प्रेरित धागा (iv) कुल प्रेरित आवेश ।
एक इलेक्ट्रॉन एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत 0.012 मीटर त्रिज्या के वृत्ताकार मार्ग में गति कर रहा है इलेक्ट्रॉन की चाल `10^(6)` मीटर/सेकण्ड है परिपथ द्वारा कुल कितना फ्लक्स घिरा होगा ? (इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान `=9.0xx10^(-31)` किग्रा, आवेश `=1.6xx10^(-19)` कूलॉम)
50 ओम प्रतिरोध की एक बन्द कुण्डली में 1000 फेरे है तथा यह `4.0" सेमी"^(2)` क्षेत्रफल वाले आयताकार फ्रेम पर लपेटी गयी है । इस कुण्डली का तल `0.4" वेबर/मीटर"^(2)` के एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत दिशा में है । कुण्डली को `180^(@)` घुमाने पर उसमे बहते हुए आवेश की गणना कीजिये क्या आपका यह उत्तर कुण्डली को घुमाने की गति पर निर्भर करेगा ?
चित्र (a) से (f) में वर्णित स्थितियों के लिए प्रेरित धारा की दिशा की प्रागुक्ति (predict) कीजिए
`100" सेमी"^(2)` क्षेत्रफल की एक कुण्डली में 500 फेरे है `0.1" वेबर/मीटर"^(2)` का चुम्बकीय क्षेत्र कुण्डली के तल के लंबवत है चुम्बकीय क्षेत्र को `0.1` सेकण्ड में कम करके शून्य कर दिया गया । कुण्डली में प्रेरित विधुत वाहक बल हैA. 1 वोल्टB. 5 वोल्टC. 50 वोल्टD. शून्य
चित्र में एक अर्द्धवृत्त चालक तार का लूप दर्शाया गया है इसकी त्रिज्या `r=0.20` m है यह लूप कागज के तल के लम्बवत ऊपर की ओर दिष्ट एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित है तथा `B=4.0t^(2)+2.0t+3.0` टेस्ला है लूप में एक 2.0 वोल्ट की बैटरी जुड़ी है लूप का प्रतिरोध 2.0 ओम हो तो (i) प्रेरित विo वाo बल का मान व दिशा t=10 सेकण्ड पर क्या है (ii) t=10 सेकण्ड पर लूप में प्रेरित धारा तथा कुल धारा का मान क्या है ?
एक 10 मीटर लम्बा तार पूर्व पश्चिम दिशा में रखा है यह `0.30xx10^(-4)" वेबर/मीटर"^(2)` के पृथ्वी पूर्व के क्षैतिज घटक के लंबवत `5.0" मीटर/सेकण्ड"` की चाल से नीचे गिर रहा है (i) तार के सिरों के बीच प्रेरित विभवांतर का तात्क्षणिक मान क्या है ? (ii) तार का कौन - सा सिरा उच्च वैधुत विभव पर होगा ? (iii) यदि तार उत्तर - दक्षिण दिशा में होता तब ?
चित्र में एक चालक लूप के लम्बवत तल में समय के साथ B का परिवर्तन दर्शाया गया है । लूप का क्षेत्रफल `0.10" मीटर"^(2)` है (A) t=0 से 2 सेकण्ड (B) t=2 से 4 सेकण्ड (C) `t=4` से 7 सेकण्ड के समयान्तरालो में लूप में उत्पन्न प्रेरित वि वा बल ज्ञात कीजिये ।
चुम्बकीय क्षेत्र का फ्लक्स एक बन्द चालकीय लूप में समय के साथ समीकरण `phi=at^(2)+bt+c` के अनुसार परिवर्तित होता है | a,b एवं c के मात्रक ज्ञात कीजिए | यदि `a=0.3,b=0.6` तथा `c=0.8` हो तो `t=2` सेकण्ड पर प्रेरित विo वाo बल ज्ञात कीजिए
एक लम्बे सीधे तार में धारा `I=3.36(1+2t)xx10^(-2)` ऐम्पियर स्थायी दर से बढ़ रही है `10^(-3)` मीटर त्रिज्या का छोटा वृताकार चालक लूप तार से 1 मीटर दूरी पर इस प्रकार रखा है की इसका तल तार के समांतर है लूप का प्रतिरोध `8.4xx10^(-4)` ओम है लूप में प्रेरित धारा का मान व दिशा ज्ञात कीजिये ।
Reply to Comment
×
Name
*
Email
*
Comment
*
Submit Reply
Your experience on this site will be improved by allowing cookies. Read
Cookie Policy
Reject
Allow cookies