1.

parivar niyojan karykrm kab suru huva tha

Answer»

भारत प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में एक अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और यह दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसने( "1950 ")में ही परिवार नियोजन कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी थी। मजबूत प्रतिबद्धता, राजनीतिक इच्छाशक्ति और एक प्रखर नागरिक समुदाय की सक्रिय सहभागिता ने परिवार नियोजन, मातृत्व स्वास्थ्य, एचआईवी और लैंगिकता के क्षेत्र में भारत को सार्मथ्यवान बनाया है। मौजूदा सरकार ने भी सांस्थानिक उपायों को सशक्त बनाते हुए रणनीतिक पहलकदमियों को प्रोत्साहित किया है ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों को प्रोत्साहन और संरक्षण दिया जा सके और साथ ही भारतीय संविधान में प्रतिष्ठा देकर लैंगिक समानता का विकास किया जाए।



Discussion

No Comment Found