1.

पाठ के आधार पर प्रेमचंद की वेशभूषा और उनकी स्वाभाविक विशेषताओं पर प्रकाश डालिए ।अथवाप्रेमचंद की चारित्रिक विशेषताओं पर प्रकाश डालिए ।

Answer»

पाठ के आधार पर प्रेमचंद की वेशभूषा और उनकी विशेषताएँ निम्नलिखित हैं :

वेशभूषा : प्रेमचंद की वेशभूषा अत्यंत साधारण है । उन्होंने मोटे कपड़े की टोपी और कुरता तथा धोती पहना है । केनवास के जूते पहने हैं । बाएँ पैर का जूता अँगूठे के ऊपरी भाग से फटा था जिनमें से पैर की अंगुलियों झाँक रही थीं । इतने बड़े साहित्यकार होने पर भी उनकी यह सादगी देखते ही बनती थी । वेशभूषा उनके लिए कोई मायने नहीं रखती । प्रेमचंद जीवनमूल्यों को प्राथमिकता देते हैं ।

स्वभावगत विशेषताएँ : प्रेमचंद अत्यंत सीधे-सादे स्वभाव के थे । उनके व्यक्तित्व में कहीं भी दिखाया नहीं था । वे बहुत ही स्वाभिमानी थे । किसी वस्तु को मांगना उनके व्यक्तित्व के खिलाफ था । अन्यथा वे जूते मांगकर भी पहन सकते थे । वे उच्च विचारों से युक आडम्बरहीन व्यक्ति थे । वे जिस हाल में थे, उसी में खुश रहते थे । वे जैसी स्थिति में थे फोटो में भी वे वैसा ही दिखना चाहते थे । वे अपनी कमजोरियों, अपनी गरीबी, अपनी कमियों को छिपाना नहीं चाहते थे । अत: वे अत्यंत सीधे-सादे एवं सरल स्वभाव के थे ।



Discussion

No Comment Found