1.

निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्द-समूहों के लिए एक शब्द लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए (i) रविवार सप्ताह में होने वाला अवकाश है। (ii) धन का दुरुपयोग करने वाला आर्थिक कष्टों से घिरा रहता (iii) अत्यधिक वृष्टि के कारण सारी फ़सल चौपट हो गई। (iv) ये दस्तावेज़ छिपाने योग्य हैं। (v) थोड़ा बोलने वाला व्यक्ति सबको अच्छा लगता है। (vi) विद्यार्थी को जानने की इच्छा रखने वाला होना चाहिए। (vii) महानगरों में आकाश को चूमने वाली इमारतें देखी जा सकती हैं। (viii) भारत की राष्ट्रीय धरोहर ताजमहल का मूल्य नहीं आँका जा सकता। (ix) उसके पिता कार्यालय में बिना वेतन के काम करते हैं। (x) गांधी जी के आदर्श अनुकरण करने योग्य हैं। (xi) जो शरण में आ गया हो, उसकी रक्षा करनी चाहिए। (xii) मैंने एक पुस्तक पढ़ी, जिसके आठ अध्याय हैं। (xiii) मैं जीवनभर आपका आभारी रहूँगा। (xiv) बच्चे बिना पलक झपकाए टेलीविज़न देखते हैं। (xv) हमारे अध्यापक बहुत-सी भाषाएँ बोलते हैं। (xvi) विष्णु के हाथ में चक्र होता है। (xvii) कुछ जानने की इच्छा रखने वाले सदा सफल होते हैं। (xviii) कश्मीर के सौंदर्य के समान और कोई दूसरा नहीं है। (xix) मनीश कभी किसी द्वारा किए उपकार को नहीं मानता। (xx) देखने वालों ने नाटक बहुत पसंद किया।​

Answer» PLEASE MARK me as BRAINLIEST


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions