Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में से विशेषण पहचानकर लिखिए :मैं बड़ा पापी हूँ और तू पापों को दूर करनेवाला है।हे प्रभु! तू ही मेरा हितैषी है, और कोई नहीं।तुलसीदास भगवान से कोई निश्चित नाता बनाकर उनके हो जाना चाहते है।प्रभु राम दानी हैं और तुलसीदास भीख मांगनेवाले हैं। |
|
Answer» 1. पापी 2. हितैषी 3. निश्चित 4. दानी |
|