1.

निम्नलिखित प्रशनो के उत्तर दीजिए : (a) जब कम ऊंचाई पर उड़ने वाला वायुयान ऊपर से गुजरता है तो हम कभी-कभी टेलीविज़न के परदे पर चित्र हिलाते हुए पाते हैं । एक संभावित स्पष्टीकरण सुझाइए। (b) जैसा कि आप मूल पाठ में जान चुके हैं कि विवर्तन तथा व्यतिकरण पैटर्न में तीव्रता का वितरण समझने का आधारभूत सिंद्धान्त तरंगों काप्रत्यारोपण है । इस सिद्धांत कि तर्कसंगत क्या है?

Answer» Correct Answer - (a) एंटीना द्वारा प्राप्त सीधे संकेत तथा गुजरने वाले वायुयान से परावर्तित संकेतों का व्यतिकरण ।
(b) अध्यारोपण का सिद्धांत तरंगति को नियंत्रित करने वाली अवकल (differential) समीकरण के रेखीय चरित्र से प्रतिपादित है । यदि `y_(1)` और `y_(2)` इस समीकरण के हल हैं, तो `y_(1)` और `y_(2)` का रेखीय योग भी उनका हल होगा । जब आयाम बड़े हों (उदाहरण के लिए उच्च तीव्रता का लेज़र किरण-पुंज ) तथा अरैखिक प्रभाव महत्वपूर्ण हो तो यह स्थिति और भी जटिल हो जाती है, जिसका समझाना यहाँ आवश्यक नहीं है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions