Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिए- (a) जब कम उँचाई पर उड़ने वाला वायुमन ऊपर से गुजरता है तो हम कभी-कभी टेलीविजन के परदे पर चित्र को हिलाते हुए पते है|एक सम्भावीत स्पष्टीकरण सुझाइए| (b) जिसकी आप मूल पाठ से जान चुके है कि विवर्तन तथा व्यतिकरण पैटर्न में तीव्रता का वितरण समझने का आधारभूत सिद्धांत तरंगो का रेखीय प्रत्यारोपण है|इस सिद्धांत कि तर्क संगति क्या है? |
|
Answer» (a ) जब कम ऊंचाई पर उड़ने वाला वायुयान ऊपर से गुजरता है तो हम कभी-कभी टेलीविजन के परदे पर चित्र हिलता हुआ पते है क्योकि कम ऊंचाई पर उड़ने वाला वायुयान TV सिग्नल को परावर्तित करता है जिस कारण प्रत्यक्ष सिग्नल तथा परावर्तित सिग्नल के बिच एक व्यतिकरण होता है तथा चित्र हिलते है| (b) तरंगे प्रकृति अध्यारोपण सिद्धांत का अनुपालन करती है तथा इसकी अवकलन समीकरण भी इसका अनुपालन करती है|यदि `y_(1)` व `y_(2)` तरंग समीकरण का हल है, अतः रेखीय योजना `(y_(1)` व`y_(2)`का)अध्यारोपण सिद्धांत के अनुरूप है|जब आयाम बहुत बड़ा तथा अरेखीय प्रभाव महत्वपूर्ण हो, तब परिस्थिति जटिल हो जाती है| |
|