Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित प्रश्न में दो वक्तव्यों के आगे चार निष्कर्ष उत्तर के रूप में दिए गए हैं । आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दिए गए वक्तव्यों कि पड़ताल, सत्य समझ कर करे । आप तय करे कि दिए गए चार निष्कर्ष (उतरो) में से लिया गया है । वक्तव्य : I उल्लेखनीय सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित किये जाने वाले व्यक्तियों में मठवासी होते है । II सम्मानित किये जाने वाले व्यक्तियों में जीतनंद और विद्यानंद है ।A. जीतनंद और विद्यानंद ने उल्लेखनीय सामाजिक सेवा किB. सभी मठवासी समाजिक सेवा करते हैंC. जीतनंद और विद्यानंद मठवासी नहीं हैD. सभी मतवासियो को सम्मानित किया जाता है |
|
Answer» Correct Answer - A दोनों कथनो से स्पष्ट है कि केवल निष्कर्ष I सही है । |
|