1.

 निम्नलिखित पद्यांशों की सप्रसंग व्याख्या करें:यदि वे करें, उचित है गर्व,बात बात में उत्सव पर्व, हम से प्रहरी रक्षक जिनके,वे किससे डरते हैं ?हम राज्य लिए मरते हैं।

Answer»

उर्मिला कहती है कि यदि वे किसान अपने ऊपर गर्व करते हैं तो उनका ऐसा करना बिलकुल ठीक भी है। वे हर अवसर पर समारोह करते हैं तथा त्योहार मनाते हैं। जब हमारे जैसे पहरेदार उनके रक्षक हों तो भला वे किसी से क्यों डरेंगे ? वे निडरतापूर्वक अपने समारोह तथा पर्व मनाते हैं। इसके विपरीत हम लोग तो सदा राज्य के लिए ही मरते रहते हैं।



Discussion

No Comment Found