1.

निम्नलिखित अनुच्छेद पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखिए :“राजा राममोहन राय बचपन से ही बड़े प्रतिभाशाली थे। उनके पिता ने उनकी पढाई का समुचित प्रबंध किया। गाँव की पाठशाला में उन्होंने बँगला सीखी। उन दिनों कचहरियों में फारसी का बोलबाला था। अतः उन्होंने घर पर ही मौलवी से फारसी पढ़ी। नौ वर्ष की उम्र में वे अरबी की उच्च शिक्षा के लिए पटना भेजे गए। वहाँ वे तीन वर्ष तक रहे। उन्होंने कुरान का मूल अरबी में अध्ययन किया। बारह वर्ष की उम्र में वे काशी गए। चार वर्ष तक वहाँ उन्होंने संस्कृत का अध्ययन किया। इस बीच उन्होंने भारतीय दर्शन का भी अध्ययन किया।”i) राजा राममोहन राय की पढ़ाई की व्यवस्था किसने की?ii) राजा राममोहन राय ने बँगला कहाँ सीखी?iii) उन्होंने अरबी की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की?iv) बारह वर्ष की उम्र में वे कहाँ गए?v) उन्होंने कितने वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया?

Answer»

i) राजा राममोहन राय की पढ़ाई की व्यवस्था उनके पिता ने की।

ii) राजा राममोहन राय ने गाँव की पाठशाला में बँगला सीखी।

iii) उन्होंने अरबी की शिक्षा पटना से प्राप्त की।

iv) बारह वर्ष की उम्र में वे काशी गए।

v) उन्होंने चार वर्षों तक संस्कृत का अध्ययन किया।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions