Saved Bookmarks
| 1. |
निम्न में से कौन-सा विधान असत्य है ?(A) Q3 + Q1 > 2M हो, तो वितरण में धन विषमता है ।(B) स्थानीय औसत के उपयोग से बाउली का विषमतांक ज्ञात किया जाता है ।(C) कार्ल पियर्सन की विधि में चर की इकाई का प्रभाव दूर करने के लिए निरपेक्ष माप को प्रमाप विचलन से भाग दिया जाता है । जब कि बाउली की विधि में निरपेक्ष माप को चतुर्थक के अंतर से भाग दिया जाता है ।(D) विषम आवृत्ति वितरण में भूयिष्ठक के दोनों ओर समान दूरी पर आये अवलोकन में आवृत्ति समान रीति से वितरीत हुई है । |
|
Answer» सही विकल्प है (D) विषम आवृत्ति वितरण में भूयिष्ठक के दोनों ओर समान दूरी पर आये अवलोकन में आवृत्ति समान रीति से वितरीत हुई है । |
|