Saved Bookmarks
| 1. |
निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर कोष्ठक में लिखिए।छोटी – सी इंदिरा उन दिनों इलाहाबाद में अपने आनंद भवन नामक बड़े घर में रहती थीं। घर | में क्रांतिकारी आते – जाते रहते थे। देश को आजाद कराने के लिए नई – नई योजनाएँ बनती रहती थीं। सभी लोग देश के लिए कुछ – न – कुछ कार्य करना चाहते थे। इंदिरा ने भी छोटे – छोटे बच्चों की टोली बनाई। उसे वह वानर सेना कहती थी।1. छोटी सी इंदिरा कहाँ रहती थी?A) दिल्ली मेंB) हैदराबाद मेंC) इलाहाबाद मेंD) चेन्नै में2. घर में कौन आते – जाते रहते थे?A) क्रांतिकारीB) मज़दूरC) नेताD) भक्त3. नयी – नयी योजनाएँ क्यों बनती रहती थीं ?A) आज़ादी के लिएB) गुलामी के लिएC) लूटने के लिएD) मारने के लिए4. सभी लोग किसके लिए कुछ न कुछ कार्य करना चाहते थे?A) अपने लिएB) दूसरों के लिएC) रिश्तेदार के लिएD) देश के लिए5. बच्चों की टोली को वह क्या कहती थी?A) वायु सेनाB) नर सेनाC) वानर सेनाD) देव सेना |
Answer»
|
|