1.

नीचेदिए गए वाक्योंमें रेखांकितअंश पर ध्यानदीजिए − मेरा एक भाई भी पुलिस में है। यह तो अति सुंदर 'डॉगी' है। कल ही मैंने बिलकुल इसी की तरह का एक कुत्ता उनके आँगन में देखा था।वाक्यके रेखांकितअंश 'निपात'कहलातेहैं जो वाक्यके मुख्य अर्थपर बल देते हैं।वाक्य में इनसेपता चलता है किकिस बात पर बलदिया जा रहा हैऔर वाक्य क्याअर्थ दे रहा है।वाक्य में जोअव्यय किसी शब्दया पद के बादलगकर उसके अर्थमें विशेष प्रकारका बल या भावउत्पन्न करनेमें सहायता करतेहैं उन्हेंनिपात कहते हैं;जैसे− ही,भी,तो,तकआदि।ही,भी,तो,तकआदि निपातोंका प्रयोग करतेहुए पाँच वाक्यबनाइए।

Answer»

नीचे
दिए गए वाक्यों
में रेखांकित
अंश पर ध्यान
दीजिए



  • मेरा
    एक भाई
    भी
    पुलिस में है।


  • यह
    तो
    अति सुंदर
    'डॉगी'
    है।


  • कल
    ही
    मैंने बिलकुल
    इसी की तरह का
    एक कुत्ता उनके
    आँगन में देखा
    था।




वाक्य
के रेखांकित
अंश
'निपात'
कहलाते
हैं जो वाक्य
के मुख्य अर्थ
पर बल देते हैं।
वाक्य में इनसे
पता चलता है कि
किस बात पर बल
दिया जा रहा है
और वाक्य क्या
अर्थ दे रहा है।
वाक्य में जो
अव्यय किसी शब्द
या पद के बाद
लगकर उसके अर्थ
में विशेष प्रकार
का बल या भाव
उत्पन्न करने
में सहायता करते
हैं उन्हें
निपात कहते हैं
;
जैसे
ही,
भी,
तो,
तक
आदि।


ही,
भी,
तो,
तक
आदि निपातों
का प्रयोग करते
हुए पाँच वाक्य
बनाइए।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions