1.

निदर्शन अनुसंधान के लिए आवश्यक दशाएँ बताइए।

Answer»

निम्नलिखित दशाओं में निदर्शन प्रणाली का प्रयोग अत्यंत आवश्यक है
⦁    जब समग्र अनंत अथवा कभी भी समाप्त न होने वाला हो।
⦁    जब समग्र अत्यधिक विस्तृत हो।
⦁    जब संगणना प्रणाली द्वारा समस्या का अध्ययन असंभव हो।
⦁    जब समग्र नाशवान प्रकृति का हो।
⦁    जब धन, समय व परिश्रम की बचत करनी हो।
⦁    जब व्यापक दृष्टि से नियमों का प्रतिपादन करना हो।
⦁    जब समग्र की प्रकृति परिवर्तनशील हो।



Discussion

No Comment Found