1.

नाटक और एकांकी में दो प्रमुख अन्तर बताइए।

Answer»

नाटक और एकांकी में निम्नलिखित दो प्रमुख अन्तर हैं—

⦁    नाटक में एक मुख्य-कथा तथा कुछ अन्तर्कथाएँ होती हैं, जबकि एकांकी एक ही घटना पर आधारित होता है।
⦁    नाटक में अधिक पात्र होते हैं तथा देशकाल विस्तृत होता है, जबकि एकांकी में कम पात्र होते हैं तथा देशकाल सीमित होता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions