1.

मनुष्य के जीवन में आस-पड़ोस का बहुत महत्त्व होता है। परंतु महानगरों में रहनेवाले लोग प्रायः पड़ोस कल्चर से वंचित रह जाते हैं। इस बारे में अपने विचार लिखिए।

Answer»

महानगरों में रहनेवाले लोग एकांकी जीवन जीना पसंद करते हैं। जीवन में सबकुछ पाने की चाह उन्हें इतना व्यस्त रखती है कि आसपड़ोस में क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं रखते । फ्लेटों में रहनेवाला मनुष्य खुद को चारदीवारी के बीच कैद कर लेता है, दीवारों के उस पार क्या हो रहा है इसकी भी उसे खबर नहीं होती। परिणामस्वरूप मनुष्य अपने में ही सीमटता चला जा रहा है। शहर में रहनेवाले हर मनुष्य की यही दशा है अतः यहाँ के लोग पड़ोस कल्चर से वंचित रह जाते हैं।



Discussion

No Comment Found