1.

मीरा ने ‘सहज मिले अविनासी’ क्यों कहा है ?

Answer»

अविनासी अर्थात् जिसका कभी विनाश न हों, जो अनश्वर है, अमर है, वही अविनासी है। कृष्ण अविनासी हैं। मीरा के अराध्य हैं । ऐसा अविनासी सहज ही नहीं मिलता। मीरा की तरह एकनिष्ठ, निष्काम और अनन्य समर्पण भाव से ही वह अविनासी अपने भक्त को सहज ही मिल जाते हैं।



Discussion

No Comment Found