Saved Bookmarks
| 1. |
मीरा ने ‘सहज मिले अविनासी’ क्यों कहा है ? |
|
Answer» अविनासी अर्थात् जिसका कभी विनाश न हों, जो अनश्वर है, अमर है, वही अविनासी है। कृष्ण अविनासी हैं। मीरा के अराध्य हैं । ऐसा अविनासी सहज ही नहीं मिलता। मीरा की तरह एकनिष्ठ, निष्काम और अनन्य समर्पण भाव से ही वह अविनासी अपने भक्त को सहज ही मिल जाते हैं। |
|