Saved Bookmarks
| 1. |
मीरा जगत को देखकर क्यों रोती है ? |
|
Answer» मीरा ने जगत का सारतत्त्व – कृष्ण के मर्म को समझ लिया था । इसलिए राजपाट छोड़कर कृष्णमय हो गयी थी। उसे मालूम था कि भौतिक सुख-सुविधाएँ अनित्य हैं, व्यर्थ हैं। जब वह संसार के लोगों को इस मिथ्या मोह-माया में उलड़ो हुए देखती है तो उन्हें लगता है कि ये अपने अमूल्य जीवन को व्यर्थ ही गँवा रहे हैं। ये लोग जो मिथ्या है उसे ही सच समझा बैठे हैं। यह देखकर मीरा रोती है। |
|