1.

‘माटी का रंग’ प्रयोग करते हुए किस बात की ओर संकेत किया गया है ?

Answer»

कवयित्री ने ‘माटी का रंग’ प्रयोग करके स्थानीय विशेषताओं को उजागर करना चाहा है। संथाल की परगना की माटी का रंग बचाने से आशय है यहाँ का खान-पान, वहाँ की वेश-भूषा, वहाँ की तीज-त्यौहार, यहाँ के रीति-रिवाज, लोगों में जुझारूपन, अक्खड़ता, नाच-गान, सरलता आदि विशेषताएँ जमीन से जुड़ी हैं। कवयित्री चाहती हैं कि आधुनिकता के चक्कर में हम अपनी संस्कृति को हीन न समझें। हमें अपने अस्तित्व को बनाए रखना चाहिए।



Discussion

No Comment Found