1.

माँ ने एक बार मुझसे कहा था-दक्षिण की तरफ पैर करके मत सोनावह मृत्यु की दिशा हैऔर यमराज को क्रुद्ध करनाबुद्धिमानी की बात नहींतब मैं छोटा थाऔर मैंने यमराज के घर का पता पूछा थाउसने बताया था –तुम जहाँ भी हो वहाँ से हमेशा दक्षिण मेंभावार्थ : बचपन में कवि की माँ ने एक सीख दी थी कि दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके नहीं सोना, क्योंकि दक्षिण दिशा की तरफ यम का निवास होता है । यमराज मृत्यु के देवता हैं । यम की तरफ पैर करके सोने से यम को क्रोध आ सकता है । यमराज को नाराज करने में बुद्धिमानी की बात नहीं है । कवि उस समय छोटा था । उसने बाल कौतूहल वश अपनी माँ से यमराज के घर का पता पूछा था । उनकी माँ ने बताया था कि तुम जहाँ भी रहते हो यहाँ से दक्षिण की ओर यमराज का वास होता है ।1. कवि की माँ ने उसे क्या सीख दी ?2. कवि ने कौतूहलवश क्या पूछा ?3. माँ ने पुत्र को यमराज के पते के बारे में क्या बताया ?4. कवि की माँ यमराज को क्रुद्ध न करने की बात क्यों कहती है ?

Answer»

1. कवि की माँ ने उसे समझाया कि दक्षिण की ओर पैर करके कभी न सोना । दक्षिण दिशा में यमराज का वास है । यमराज को नाराज करना बुद्धिमानी नहीं है ।

2. कवि ने बचपन में कौतूहलवश माँ से यमराज के घर का पता पूछा ।

3. माँ ने पुत्र को यमराज के पते के बारे में बताया कि यमराज सदैव दक्षिण दिशा में रहता है । तुम जहाँ भी रहते हो वहाँ से दक्षिण दिशा में यमराज रहता है ।

4. यमराज को मृत्यु का देवता माना जाता है यदि वे नाराज हो गए तो हमारा जीवन खतरे में पड़ जाएगा, इसलिए माँ यमराज को क्रुद्ध न करने की बात करती है ।



Discussion

No Comment Found