1.

लक्ष्मण ने शिव-धनुष के टूटने के कौन-कौन से तर्क दिए हैं ?

Answer»

परशुराम के क्रोधित होने लक्ष्मण ने शिवधनुष के टूटने के निम्नलिखित तर्क दिए – 

(क) धनुष बहुत पुराना तथा जीर्ण था। 

(ख) राम ने तो उसे नया समझकर हाथ लगाया था किन्तु वह तो छूते ही टूट गया। 

(ग) लक्ष्मण की दृष्टि में सभी धनुष एकसमान होते हैं। 

(घ) ऐसे पुराने धनुष के टूट जाने पर किसी तरह के लाभ-हानि की चिंता करना निरर्थक है।



Discussion

No Comment Found