1.

लेखिका की अपने पिता से वैचारिक टकराहट को अपने शब्दों में लिखिए।

Answer»

लेखिका और उनके पिता के बीच वैचारिक भिन्नता थी। जिसके कारण ये टकराहट पैदा होती थीं । लेखिका के पिता शक्की स्वभाव के थे इस कारण भी लेखिका उन पर भन्ना जाती थीं । उनके पिता लेखिका को घर की चहारदीवारी में रखकर देश और समाज के प्रति जागरूक तो बनाना चाहते थे, किन्तु एक निश्चित सीमा तक ।

वे नहीं चाहते थे कि आन्दोलनों में भाग ले, हड़ताल कराए, भाषणबाजी करें, लड़कों के साथ सड़क पर घूमे। शीला अग्रवाल के प्रभाव में आकर लेखिका और भी निडर हो गयीं और वो सब कार्य करती जो पिता को पसन्द नहीं था। इसलिए पिता पुत्री में आए दिन वैचारिक टकराहट होती थीं। पिता की इच्छा के विरुद्ध कथाकार राजेन्द्र यादव से शादी की तब भी उनके विचार टकराए थे।



Discussion

No Comment Found