Saved Bookmarks
| 1. |
लौह- चुम्बकीय पदार्थों के गुण लिखिए । |
|
Answer» लौह-चुम्बकीय पदार्थों में निम्न गुण पाये जाते हैं- (i) लौह-चुम्बकीय पदार्थ दुर्बल चुम्बक की ओर भी आकर्षित हो जाते हैं। (ii) लौह-चुम्बकीय पदार्थ को किसी चुम्बकीय क्षेत्र में लटकाने पर वह क्षेत्र के समान्तर हो जाता है। (iii) जब कभी किसी लौह-चुम्बकीय पदार्थ को किसी असमान चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो वह क्षेत्र के कम तीव्रता वाले भाग से अधिक तीव्रता वाले भाग की ओर चलने लगता है। (iv) लौह-चुम्बकीय पदार्थों को आपेक्षिक चुम्बकशीलता बहुत अधिक होती है। (v) ताप बढ़ाने पर लौह-चुम्बकत्व कम होने लगता है तथा एक निश्चित ताप, जिसे क्यूरी ताप कहते हैं, के ऊपर लौह-चुम्बकीय पदार्थ अनुचुम्बकीय हो जाता है। |
|