1.

क्या 1 से मी त्रिज्या के धातु के गोले को एक कुलॉम आवेश दिया जा सकता है? कारण सहित स्पष्ट कीजिए ।

Answer» गोले के तल पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता `E=(1)/(4pi epsilon_(0)).(q)/(r^(2))`
दिया है- q = 1 कुलॉम, r = 1 से. मी. `=10^(-2)` मीटर ,
सूत्र में मान रखने पर,
`E=(9xx10^(9)xx1)/((10^(-2))^(2)=9xx10^(13)` न्यूटन/कुलॉम ।
वायु में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता `3xx10^(6)` न्यूटन / कुलॉम से अधिक होने पर वायु आयनित हो जाएगी जिससे गोले के आवेश का वायु में क्षरण होने लगेगा। अतः गोले का 1 कुलॉम आवेश नहीं दिया जा सकता।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions