1.

कविता पढ़कर नीचे पुछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :माता की छाती का अमृतमय पय कालकूट हो जाए, आँखों का पानी सूखे, वे शोणित की पूँटे जो जाएँ, एक ओर कायरता काँपे, गतानुगति विचलित हो जाए, अंधे मूढ विचारों की वह अचल शिखा विचलित हो जाए, और दूसरी ओर कंपा देनेवाली गर्जन उठ जाए, अंतरिक्ष में एक उसी नाशक तर्जन की ध्वनि मँडराएँ ।1. कवि कालकूट किसे बना देने की बात करता है ?2. किसके विचलित होने की बात कवि करता है ?3. अंतरिक्ष में किसकी ध्वनि मंडरानी चाहिए ?4. किसकी शिखा विचलित हो जानी चाहिए ?5. इस कविता का योग्य शीर्षक लिखो ।

Answer»

1. माता के छाती का अमृतमय दूध को कालकूट बना देने की बात करता है।

2. भूत, भविष्य विचलित होने की बात कवि करता है ।

3. कंपा देनेवाली गर्जना विनाश करनेवाली ध्वनियाँ अंतरिक्ष में मंडरानी चाहिए ।

4. अंधविश्वास और मूर्खताभरे विचारों की शिखा विचलित हो जानी चाहिए ।

5. विप्लवगान – योग्य शीर्षक है ।



Discussion

No Comment Found