1.

कविता को पढ़ते समय कुछ मुहावरे मानस-पटल पर उभर आते हैं, उन्हें लिखिए और अपने वाक्यों में प्रयुक्त कीजिए।

Answer»

1. सिर चढ़ाना (बढ़ावा देना)
किसी को इतना सिर मत चढ़ाओ कि आगे चलकर वह आपके लिए मुसीबत बन जाए।

2. हृदय का दान देना (समर्पित होना)
मधूलिका तो पहले ही अरुण को हृदय का दान दे चुकी थी।

3. हाथ पीले करना (ब्याह करना)
भारत में आज भी कम उम्र में बहुत-सी लड़कियों के हाथ पीले कर दिए जाते हैं।

4. हृदय चीरना (दुःख पहुँचाना)
किसी की कठोर बातों ने विधवा का हृदय चीर डाला।

5. प्यास बुझाना (तृप्त होना)
प्रवास में हमने झरने के जल से अपनी प्यास बुझाई।

6. झपाटे मारना (अचानक टूट पड़ना)
बाज पक्षी आसमान से अपने शिकार को देखता रहता है और मौका पाते ही झपाटे मारकर उठा ले जाता है।



Discussion

No Comment Found