Saved Bookmarks
| 1. |
कवि की माँ के मन में यमराज का विचार कैसे आया ? |
|
Answer» तत्कालीन भारतीय समाज में अंधविश्वासों का बोलबाला था । लोगों का मानना था कि यमराज मृत्यु के देवता है । उन्हीं के हाथ में सबकी जीवन डोर है । वे जब जिसे चाहते हैं उसका प्राण हर लेते हैं । उनका वास दक्षिण दिशा की तरफ है । उस दिशा की तरफ पैर करके सोने से उनका अपमान होता है । वे क्रुद्ध हो जाते हैं । उन्हें क्रोधित करना अपनी मौत को न्योता देने जैसा है । यही सादी बातें माँ के मन में चलती रहती हैं । |
|