1.

कूलॉम का व्युत्क्रम वर्ग का नियम लिखिए।

Answer» कॉलम के व्युत्क्रम वर्ग के नियम के अनुसार, दो बिंदु आवेशों के मध्य लगने वाला बल, उन आवेशों के मान के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनके बीच की दुरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है।
यदि `q_(1)` और `q_(2)` परिमाण के दो बिंदु आवेश यह-दूसरे से r दुरी पर हो तथा उनके बीच लगने वाला बल F हो, तो
`F prop q_(1) q_(2)` एवं `F prop (1)/(r^(2))`
दोनों को मिलकर लिखने पर,
`F prop (q_(1)q_(2))/(r^(2))` या `F = K (q_(1)q_(2))/(r^(2))`
जहाँ K एक अनुपातिक नियतांक है।
S.I पद्धति में वायु या निर्वात के लिए `K = (1)/(4pi epsi_(0))` होता है।
अत: `F = (1)/(4pi epsi_(0)) (q_(1)q_(2))/(r^(2))`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions