1.

कुतुबमीनार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।

Answer»

कुतुबमीनार दिल्ली में स्थित सल्तनतकालीन स्थापत्य का उत्तम नमुना है ।

  • इसका निर्माण 12वीं सदी में गुलामवंश के स्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक ने शुरू की थी जिसके अवसान के बाद उसके दामाद इल्तुतमिश ने सन् 1210 में इसे पूरा बनवाया था ।
  • यह मीनार 72.5 मीटर ऊँचा है ।
  • इसका भूतल पर घेराव 13.75 मीटर है, जो ऊँचाई बढ़ने पर 2.75 मीटर रह जाता है ।
  • कुतुबमीनार लाल पत्थर और संगमरमर से बनी है ।
  • भारत की पत्थरों से बनी यह अब तक की सबसे ऊँची मीनार है ।


Discussion

No Comment Found