Saved Bookmarks
| 1. |
किसी वायुयान के वेग को दोगुना कर दिया जाता है, (a) उसके संवेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा, क्या संवेग संरक्षित रहेगा ? (b) उसकी गतिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ेगा? क्या ऊर्जा संरक्षित रहेगी ? |
|
Answer» (a) वायुमन का संवेग दोगुना जो जायेगा, वायुयान `+` वायु, निकया का संवेग संरक्षित रहेगा क्योंकि एक तरफ जहाँ वायुमन का संवेग एक दिशा में बढ़ेगा वायु का संवेग भी परिमाण में उतना ही विपरीत दिशा में बढ़ जाएगी। (b) गतिज ऊर्जा प्रारम्भिक गतिज ऊर्जा की चार गुनी हो जाएगी। वास्तव में इस वृद्धि के लिए आवश्यक अतिरिक्त ऊर्जा विमान का ईंधन जलकर प्रदान करेगा। निकाय की सम्पूर्ण ऊर्जा नियत रहेगी । |
|