1.

किसी माध्यम (जैसे जल ) में प्रकाश की चाल निर्वात में प्रकाश की चाल की अधिक है न्यूटन के कणिका सिद्धांत द्वारा इस आशय की भविष्यवाणी कैसे की गई है । क्या जल में प्रकाश की चाल प्रयोग द्वारा ज्ञात करके एक भविष्यवाणी की पुष्टि हुई? यदि नहीं, तो प्रकाश के चित्रण का कौन-सा विकल्प प्रयोगनुकूल है ।

Answer» Correct Answer - न्यूटन के कणिका सिद्धांत के अनुसार, अपवर्तन में, विरल माध्यम से सघन माध्यम में प्रवेश करते समय आपतित कण सतह के लंबवत आकर्षण बल का अनुभव करता है। इसकी परिणति वेग के अभिलम्ब घटक कि वृद्धि में होगी । लकिन पृष्ठ के अनुदिश घटक नियत रहता है । इसका तात्पर्य
`C "sin" i = u "sin" r` या `(u)/(c) = ("sin" i)/("sin"r) = n;` क्योंकि `n gt 1, u gt c` है ।
यह अवधारणा प्रायोगिक परिणामों के विरुद्ध है `(u lt c)` । प्रकाश का तरंग सिद्धांत प्रयोग संगत है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions